Monday, June 23, 2008

डेस्क को चढा रिपोर्टिंग का बुखार

इन दिनों डेस्क को रिपोर्टिंग का बुखार चढा हुआ है। वे लोग डेस्क का काम छोड़ कर रिपोर्टिंग में टांग अडा रहें हैं। उन्हें रिपोर्टिंग का कीडा कुलबुला रहा है। पता नही उन्हें क्या लग रहा है के जो वे लोग लिख सकतें हैं वो रिपोर्टर नही लिख सकता। और उनके इस मर्ज की दवा तो रिपोर्टर के पास वी है। हालाँकि उनके आपने काम मैं सुधर की जरुरत हैंजिस पैर कोई ध्यान नै देते हैं। उनकी इस ग़लतफहमी का कोई इलाज नही हैं।